महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार और कुपोषण के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध , जिला उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बिट्टू सिहं राजपूत ,जगदलपुर/रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, कुपोषण और योजनाओं के दुरुपयोग को लेकर बस्तर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने आज विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विभाग की अनियमितताओं और लापरवाही के चलते महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों और वास्तविक लाभार्थियों की संख्या में भारी अंतर पाया जा रहा है। पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी और राशन की कालाबाजारी के आरोप भी सामने आए हैं। साथ ही मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी और पोषण अभियान जैसी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों तक पहुँचने की शिकायतें भी उठाई गईं।

युवा कांग्रेस ने विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कई आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में हैं और उनमें शुद्ध पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस कारण से वास्तविक हितग्राही महिलाओं और बच्चों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच पा रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई कि विभागीय कार्यों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक सुनिश्चित कराया जाए।

विभागीय अधिकारी प्रकाश सिंदे ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए मामले को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला सचिव विजय भारती, एकादशी बघेल, मनबोध बघेल और रामचंद्र बघेल भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें