तेज रफ्तार कार की कहर :घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को रौंदा , 2की मौत 5 घायल

Gorakhpur Accident News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया ,जहां एक ही परिवार के 7 लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई ।इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 5 लोग घायल बयाए जा रहे हैं । ये पूरी घटना बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव की बताई जा रही हैं । बताया गया की शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद कार सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण उलझ गए। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर क्रेन मंगा कार को वहां से चौकी पर पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, रघुनाथपुर भगवानपुर गांव में बालापार-टिकरिया रोड के किनारे सईदा खातून का मकान है। परिवार के सभी सदस्य गर्मी की वजह से घर के बाहर सड़क के किनारे चारपाई लगाकर सोए थे। बताया जा रहा है कि रात साढ़े दस बजे मंलगस्थान की तरफ से बालापार की तरफ एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। कार में बाराती सवार थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर बाईं तरफ पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान घर के सामने सड़क के किनारे चारपाई बिछा कर सो रहे परिवार के सदस्यों को रौंद दिया।

एक परिवार के 7 लोगों पर चढ़ाया कार

कार से कुचलकर सईदा खातून (30) और उनकी बेटी सूफिया (16) के साथ ही परिवार के बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और निहाल (04) घायल हो गए। सभी को बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां सईदा खातून और उनकी बेटी सूफिया की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें