बिट्टू सिहं राजपूत ,सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। NH-130 पर ग्राम जजगी के पास रेड नदी पुल के करीब बिहार से रायपुर जा रहे रिफाइंड तेल से लदे ट्रक (CG 17 KX 5684) की टक्कर खराब खड़े कोयला लोड ट्रक से हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तेल टैंकर में सवार पांच लोग बुरी तरह फंस गए, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।तेज रफ्तार बस से टकराने से बचा, फिर हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे तेल टैंकर चालक अवध किशोर ने सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बस से टकराने से बचने की कोशिश की। इस प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खराब खड़े कोयला लोड ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ट्रक में चालक अवध किशोर सहित उमर अंसारी, रहमत अली, सरातल अली अंसारी और वाहन मालिक सवार थे।112 की टीम ने दिखाई तत्परता, डेढ़ घंटे में निकाले घायल
हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक रामकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्र्दस्त वाहन से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल सरातल अली अंसारी (35) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर भेजा गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि NH-130 पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन और सड़क किनारे खराब वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग उठ रही है।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की जरूरत को रेखांकित करता है।
