छत्तीसगढ़ के इस जंगल पहुंचा हाथियों का दल , विभाग ने किया सतर्क

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में सक्रिय 11 हाथियों का दल एक बार फिर पसान रेंज के सेमरहा जंगल पहुंच गया है। इस दल ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान तो नहीं पहुंचाया लेकिन उत्पात की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सेमरहा और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सावधान किया गया है, साथ ही निगरानी भ तेज कर दी गई है।

केंदई रेंज में अभी भी 16 हाथी सक्रिय हैं, जिनमें 10 लालपुर और 6 कापानवापारा के जंगल में विचरण कर रहे हैं। ये हाथी शांत हैं, लेकिन मड़ई क्षेत्र में 4 हाथी और जटगा रेंज में 14 हाथियों का दल जंगल में डेरा जमाए हुए है। जटगा रेंज का यह दल जंगल में ही भटक रहा है।

इधर, कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी जंगल में दो अलग-अलग हाथी दलों ने बीती रात खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया। दो ग्रामीणों के धान के खेतों को तहस-नहस कर दिया गया। वन विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें