सुगम आवागमन की दिशा में बड़ा कदम: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्राम गौरव पथ योजना के तहत किया सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

हाथोर समाचार,सूरजपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार महत्वपूर्ण पहल कर रही है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ग्राम नवाटोला, तेलगवां और माडर में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, पंच-सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांवों को हर मौसम में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे विकास कार्यों में गति आए और लोगों का जुड़ाव मजबूत हो।

कुल 74.37 लाख की लागत से बनेगी 0.90 किमी सड़क

योजना के तहत निम्नलिखित सड़क एवं नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं ।जिसमें ओडगी नवाटोला मुख्य मार्ग से खालबहरा तक 0.20 किमी सीसी सड़क
लागत: 17.07 लाख रुपए ,मेन रोड भंडारापारा से बगीचा मार्ग तक 0.20 किमी सीसी सड़क
लागत: 17.07 लाख रुपए ,देवलपारा से संतलाल तक 0.50 किमी सीसी सड़क
लागत: 40.23 लाख रुपए

इन कार्यों पर कुल 74.37 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।

ग्रामीणों को होगा सीधा लाभ

सड़क निर्माण से ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी, जिससे रोजमर्रा का आवागमन सुगम होगा। विशेष रूप से छात्रों, किसानों और कामकाजी लोगों को बारिश के मौसम में भी निर्बाध परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना गांवों में सतत विकास और मजबूत बुनियादी ढांचे की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सरकार आने वाले समय में और भी गांवों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्यों को गति देगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें