किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध, कालाबाजारी रोकने के निर्देश ,महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर कलेक्टर को दिए निर्देश

दैनिक हाथोर समाचार, सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन को यूरिया व अन्य खाद की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में खरीफ सीजन हेतु प्रदेश में 14.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 15.64 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। अब तक 13.19 लाख मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है, जिसमें 6.39 लाख मीट्रिक टन यूरिया शामिल है। इसके अलावा 5.30 लाख बोतल नैनो उर्वरक भंडारित कर 4.18 लाख बोतल किसानों तक पहुंचाई गई हैं।

इसी क्रम में सूरजपुर जिले में भी यूरिया, खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि नैनो खाद से लागत कम होती है, उत्पादन बढ़ता है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। मंत्री राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें