बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। अखिल भारतीय कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बरपारा और मध्य प्रदेश की शहडोल टीम आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिससे मैच का फैसला टाईब्रेकर तक पहुंच गया। आखिरकार, पेनाल्टी शूटआउट में बरपारा की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की। इस मैच में क्षेत्रीय पत्रकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पत्रकार डॉ प्रताप नारायण सिहं ,मोहन प्रताप सिहं , शशी रंजन सिहं ,जे.पी गुप्ता, ओ.पी सिहं ,सूरज सिहं ,उदित ठाकुर मौजूद रहे।

दूसरा मुकाबला बीरपुर और जगरनाथपुर की टीमों के बीच खेला गया। पहले हाफ में ही जगरनाथपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 3-0 की बढ़त बना ली और बीरपुर की टीम पर दबाव डाल दिया। दूसरे हाफ में भी जगरनाथपुर ने अपना दबदबा बनाए रखा और इस बढ़त को कायम रखते हुए जीत हासिल की। इस मैच के मुख्य अतिथि नगर पंचायत भटगांव की अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े थीं, जबकि अध्यक्षता नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने की। वशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता अशोक गुप्ता उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा है। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक साबित हो रहा है।