वैकेंसी नहीं निकलने से नाराज कृषि छात्रों ने मंत्री ओपी चौधरी को घेरा ,फिर..!

बिट्टू सिहं राजपूत , सरगुजा । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सरगुजा दौरे के दौरान कृषि छात्रों ने उन्हें घेरकर वैकेंसी की मांग उठाई। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों से कृषि विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे कृषि की पढ़ाई कर चुके हजारों छात्र परेशान हैं।

दरअसल, 2025-26 के वार्षिक कैलेंडर में उद्यानिकी विभाग के लिए किसी भी परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है। छात्रों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि कृषि विभाग में वैकेंसी जल्द निकाली जाए। इस पर वित्त मंत्री ने छात्रों को अपने घर आने की सलाह देते हुए उद्यानिकी सीखने की बात कही। यह बयान छात्रों को रास नहीं आया और उन्होंने वित्त मंत्री के जाते समय जोरदार नारेबाजी करते हैं विरोध किया ।

छात्रों का कहना है कि छह साल की पढ़ाई के बाद भी रोजगार के अवसर न मिलने से वे बेहद परेशान हैं। वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है और भविष्य में बेहतर योजनाओं के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

वहीं कृषि छात्र हिमांशु जायसवाल ने बताया की हम पिछले कई सालों से परीक्षा और भर्तियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द वैकेंसी निकाली जाए।

कृषि छात्र अमन ने कहा हमने 6 साल की पढ़ाई की है, लेकिन रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

सभी वर्गों को रखा जा रहा है ध्यान

हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। आने वाले समय में और बेहतर योजनाएं लाई जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें