हाथोर समाचार,सूरजपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन ने एसआईआर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने विश्रामपुर पहुंचकर फील्ड निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के कड़ाई से पालन हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसआईआर में अनकलेक्टेबल व पलायित मतदाताओं से संबंधित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रविष्टियों का परीक्षण निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए।

उन्होंने श्रेणी-सी अंतर्गत स्थायी रूप से स्थानांतरित, दीर्घकालीन अनुपस्थित, मृतक तथा पूर्व से पंजीकृत व्यक्तियों की गलत प्रविष्टियों को चिन्हित कर उनके ईपीआईसी नंबरों का गहनता से परीक्षण करने को कहा। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची से ऐसे नाम हटाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुनरीक्षण कार्य लक्ष्य-आधारित तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता रजवाड़े, एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार सूरजपुर ने जनप्रतिनिधियों एवं बीएलओ की उपस्थिति में नगरपालिका क्षेत्र के मतदान केंद्रों में एएसडी लिस्ट पर चर्चा की, जिसमें उपस्थित जन संतुष्ट पाए गए।



