ठेकेदार की दबंगई :SECL बिश्रामपुर कार्यालय में अधिकारी से मारपीट ,जूता से मारने दौड़ाया ठेकेदार

बिट्टू सिंह राजपूत , सूरजपुर। जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में ठेकेदारों की गुंडागर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में आमगांव सब एरिया के कार्यालय में घटी एक घटना ने क्षेत्रीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को लगभग 10:30 बजे एसईसीएल के पर्सनल मैनेजर रवि कुमार से एक आम नागरिक के दस्तावेज़ों के संबंध में कर्मचारी डीके मेथी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा था। इसी दौरान डीके मेथी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी से बहस करना शुरू कर दिया। कार्यालय में इस वक्त अन्य कर्मचारी और कुछ आम नागरिक भी मौजूद थे।

इसी बीच विश्रामपुर क्षेत्र के एक ठेकेदार अशोक अग्रवाल कार्यालय में पहुँचे और उन्होंने रवि कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और ठेकेदार ने अधिकारी के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें जूते से मारने की कोशिश की। घटना के वक्त कई महिला कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थीं।

घटना के बाद कार्यालय कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन ठेकेदार अपनी पहुंच और सत्ता का धौंस दिखाते हुए अधिकारी को खुलेआम धमकाता रहा।

इसके बाद रवि कुमार ने विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। वहीं, सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार अशोक अग्रवाल पहले ही थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखने की कोशिश कर चुके थे। थाने में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य ठेकेदारों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया।

बताया जा रहा है कि रवि कुमार दिल्ली के निवासी हैं और वर्तमान में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में पदस्थ हैं। स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा बाहरी अधिकारियों को अक्सर धमकाया जाना अब आम हो गया है।

एसईसीएल क्षेत्र में ठेकेदारों के द्वारा अधिकारियों से बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा ऐसे मामलों में कोई कड़ी कार्रवाई न किए जाने से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।

अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन इस गंभीर मामले पर क्या ठोस कदम उठाते हैं। यदि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में किसी और बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें