बिट्टू सिहं राजपूत,सरगुजा। सोशल मीडिया में वायरल हुए नीली बत्ती वाली कार की बोनट पर केक काटने के वीडियो ने पुलिस महकमे को भी हरकत में ला दिया है। अब इस मामले में अंबिकापुर की गांधीनगर पुलिस ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल, बीते दिनों बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन का जन्मदिन था। इस अवसर पर आयोजित समारोह में फरहीन ने महिंद्रा XUV700 कार की बोनट पर बैठकर केक काटा। यह वही कार है जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे कानून का उल्लंघन बताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने जांच के बाद वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 , 184 और 281 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी का उपयोग किया गया, वह डीएसपी तस्लीम आरिफ की निजी गाड़ी है और फिलहाल वे 12वीं बटालियन में पदस्थ हैं।
पुलिस विभाग का कहना है कि कानून सबके लिए समान है और चाहे कोई अधिकारी हो या उनके परिजन, नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।