बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। अखिल भारतीय कोल कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला। दो महत्वपूर्ण मैचों के बाद कोरबा और सिवान (बिहार) की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं।

पहले सेमीफाइनल में कोरबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जगरनाथपुर को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पूरे मैच में कोरबा की टीम का दबदबा रहा और उन्होंने जगरनाथपुर को कोई मौका नहीं दिया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सिवान (बिहार) और जरही (छत्तीसगढ़) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिवान की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल मैच में जगह बना लिया। बिहार की टीम में शामिल तीन विदेशी खिलाड़ी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
सिवान (बिहार) टीम के विदेशी खिलाड़ी
डोली (जर्सी नंबर 10) – साउथ अफ्रीका
जुम्मा (जर्सी नंबर 9) – साउथ अफ्रीका
आमारा (जर्सी नंबर 3) – साउथ अफ्रीका
इसके अलावा, नेपाल के चार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
फाइनल मुकाबला कल होगा
फाइनल मैच में सिवान (बिहार) और कोरबा (छत्तीसगढ़) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान जरही स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फाइनल मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है।
आज के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा रही

आज के दुसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सूरजपुर जिले के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा रही । इस दौरान नगर पंचायत जरही के महिला वार्ड पार्षद भी मौजूद रही।