बाइक-कार की जबरदस्त टक्कर…ससुराल जा रहे दो चचेरे भाई की मौके पर मौत

बिट्टू सिहं राजपूत , बलरामपुर । जिले के राजपुर-शंकरगढ़ मार्ग पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें कर और बाइक की टक्कर ने दो युवकों की जान ले ली। घटना में बाइक सवार चचेरे भाई अंबिकापुर के भगवानपुर निवासी 32 वर्षीय घनश्याम खालको और 16 वर्षीय रूपेश खालको की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया।

दोपहर करीब 3:30 बजे बलेनो कार CG 30 E 3429 ,कुसमी से राजपुर की ओर आ रही थी।  ग्राम सेवारी के पास सामने से आ रही बाइक CG 15 DB 7360 ,सामने से आ रही कार से भीड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई ।वही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर राजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस जांच में पता चला कि घनश्याम खलको अपने चचेरे भाई रुपेश के साथ जशपुर के सन्ना, अपने ससुराल जा रहा था। अचानक इस हादसे ने उनके परिवार और ससुराल में मातम फैला दिया।  परिजनों को जैसे ही इस बात की खबर लगी, पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें