रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो चुका है। आज रविवार की सुबह राजधानी रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली। इस बारिश से आम लोगों को काफी राहत मिली है जो पिछले एक पखवाड़े से भीषण गर्मी और गर्मी से जूझ रहे थे।

बारिश होने से मौसम के तापमान गिरावट दर्ज किया गया। बात करें रविवार को रायपुर के अनुमानित तापमान तो यह 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है। मानसून की एंट्री के साथ ही अब छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सिलसिलेवार तरीके से बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अभी भी कम ही है। छत्तीसगढ़ में अबतक 3.4 मिमी की बारिश दर्ज की गई है, इसमें बढ़ोत्तरी के आसार है।



