सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में लापरवाही उजागर, बच्चों के पोषण से खिलवाड़

हाथोर समाचार,बलरामपुर। राजपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला कोदौरा में मिड-डे मील योजना की गंभीर लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में बच्चों को हरी व मौसमी सब्ज़ियों के बजाय लगातार केवल मसूर की पानी जैसी दाल और अचार परोसा जा रहा है। मेनू चार्ट तक प्रदर्शित न होने से भोजन वितरण पूरी तरह मनमर्जी पर चल रहा है, जिससे पोषण संबंधी मानकों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

स्कूल प्रबंधन की उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बच्चों को स्वच्छ स्थान पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था भी नहीं है। वे मैदान और धूल में बैठकर खाना खाने को मजबूर हैं। प्रधानपाठक ने भोजन चखने में लापरवाही पर पारिवारिक कारण बताए, जबकि शिक्षिका ने उपवास का हवाला दिया, पर पूछे जाने पर स्वयं रोटी खाकर आने की बात भी स्वीकार ली। इससे विद्यालय स्टाफ के दावों पर सवाल उठने लगे हैं।

संकुल समन्वयक को भी मेनू चार्ट और निर्धारित भोजन के बारे में जानकारी नहीं मिली, जिससे निगरानी व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। मामला उजागर होने के बाद एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें