हाथोर समाचार,अम्बिकापुर। एसईसीएल अमेरा द्वारा कोल खनन धारक एवं विकास अधिनियम, 1957 के तहत ग्राम परसोडीकला के 248 परिवारों की कुल 471 एकड़ भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2016 में ही कर लिया गया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा स्थल निरीक्षण के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ग्राम परसोडीकला पहुंची।

प्रशासनिक दल के पहुंचते ही विरोध जता रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और उन्होंने जिला व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों पर लाठी, औज़ार, गुलेल, हसुआ, टांगी और पत्थरों से हमला कर दिया। अधिकारियों द्वारा लगातार शांति बनाए रखने और वार्ता के लिए तैयार होने की अपील की जाती रही, लेकिन ग्रामीणों ने हमला जारी रखा।

हिंसक घटना में पुलिस के लगभग 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई अन्य अधिकारी–कर्मचारियों के सिर, गला, माथा, चेहरा और पैरों में भी गम्भीर चोटें आईं। सभी घायलों को त्वरित उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने ग्रामवासियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, हिंसा से दूर रहने, तथा अपनी समस्याएँ संवाद और वैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से रखने की अपील की है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी कार्यवाही कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है, तथा किसी भी समस्या का समाधान आपसी चर्चा और शांतिपूर्ण तरीक़े से ही संभव है।
घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति पर नियंत्रण रखा गया है।



