प्रयास विद्यालयों में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी, 28 जुलाई को रायपुर में काउंसलिंग !

बलरामपुर। शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर ने दी। द्वितीय प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिनके आधार पर योग्य विद्यार्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

काउंसलिंग आगामी 28 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रायपुर स्थित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी में आयोजित की जाएगी। इस काउंसलिंग में अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG), अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग के बालक-बालिकाएं सम्मिलित होंगे।

सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दिन निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है:

प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों और उनके पालकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित हों, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।

इन दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना आनिवार्य

  • प्रवेश पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र
  • सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें