सूरजपुर: सालगिरह समारोह में जा रहे रिटायर्ड SECL कर्मी के परिवार की कार नहर में गिरी, तीन की मौत, दो गंभीर

सूरजपुर/पटना। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। बिहार के पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक कार नहर में पलट गई। यह कार सूरजपुर के विश्रामपुर निवासी एक परिवार की थी, जो शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए बिहार के हाजीपुर जा रहे थे। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महुआ के मूल निवासी यह परिवार वर्तमान में सूरजपुर जिले के विश्रामपुर स्थित एसईसीएल कॉलोनी में रह रहा था। रिटायर्ड कॉलरी कर्मचारी एवं पूर्व श्रमिक नेता प्रेमचंद सिंह के परिवार के ये सभी सदस्य किसी रिश्तेदार की शादी की सालगिरह में शामिल होने निकले थे।

कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

हादसा सरैया गांव के पास उस वक्त हुआ, जब वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जेसीबी के माध्यम से कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान 52 वर्षीय निर्मला देवी, 36 वर्षीय नीतू सिंह और 10 वर्षीय अस्तितु कुमारी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल नंदन सिंह और रिद्धि सिंह को पटना एम्स रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच

रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना वाहन अनियंत्रण के कारण होना प्रतीत हो रही है, मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इस दुखद घटना से न केवल पीड़ित परिवार बल्कि सूरजपुर जिले में भी शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें