बिट्टू सिंह राजपूत@सरगुजा। सरगुजा पुलिस ने उठाईगिरी मामले में अंतर्राज्यीय लूट गिरोह को मध्यप्रदेश के इंदौर से 3 महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल शहर के एक निजी होटल में शादी समारोह मिले गिफ्ट के लिफाफे के नगद एक लाख 40 हजार रुपये की उठाईगिरी की शिकायत मणिपुर थाना में 03 दिसंबर को पिड़ित पवन चौधरी ने की थी ।जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई।


अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी पीड़ित पवन चौधरी ने शिकायत के दौरान बताया था की अंबिकापुर शहर के निजी होटल में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान शादी में मिले गिफ्ट व लिफाफे में नगदी को एक बैग में रखा गया था। इसी बीच एक महिला लिफाफे से भरा बैग चोरी कर भाग गई ।

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी।इस खुलासे में सरगुजा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से और सैकड़ो सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों तक पहुंच गई ,और मध्यप्रदेश के इंदौर से 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में आरोपियों के द्वारा एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को उपयोग किया गया था ,जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस फुटेज में दो महिला शादी समारोह से बैग लेकर जाते हुए दिखाई दी थी।
इंदौर पुलिस की मदद से आरोपी गिरफ्तार
इधर सरगुजा पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद से तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । वहीं आरोपियों के पास से 5000 नगद व स्विफ्ट कार को जप्त किया गया है। गौरतलब है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के द्वारा अलग-अलग राज्यों में जाकर शादी समारोह होटल, लॉज एवं शादी घरों से कीमती जेवरात एवं नगदी की चोरी को अंजाम दिया करते थे।