पैसा और पहुंच के आगे झुका सिस्टम: दया निधि अस्पताल जांच टीम में बदलाव ,निष्पक्ष जांच पर सवाल

बिट्टू सिंह राजपूत , सरगुजा । जब पैसा और रसूख दोनों आपके पास हो, तो फिर किसी से क्या डरना! ऐसा ही मामला इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री जी के संभागीय क्षेत्र में चल रहा है। सरगुजा के अंबिकापुर में संचालित दया निधि अस्पताल के डॉक्टर और जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप त्रिपाठी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने प्रभाव और दबाव डालकर प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम में बदलाव करा दिया।

अब इस जांच दल में वही लोग शामिल हैं, जो खुद भी इन आरोपों से जुड़े हैं, या यूं कहें कि मित्र मंडली को ही जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दया निधि अस्पताल पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। मीडिया में खबरें आने के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया, लेकिन डॉक्टर साहब के रसूख के चलते इस टीम में फेरबदल कर दिया गया।

पहले से गठित जांच समिति से दो लोगों को बाहर कर दिया गया है, और जांच शुरू होने से पहले ही इसकी रिपोर्ट को लेकर अनुमान लगाए जाने लगे हैं। एक अधिकारी को हटाकर ऐसे डॉक्टर को शामिल किया गया है, जिन पर डॉ. संदीप त्रिपाठी के साथ मिलकर अवैध लेन-देन करने का आरोप है। वहीं, एक अन्य अधिकारी को पूरी तरह से जांच टीम से बाहर कर दिया गया है। अब इस जांच टीम में सात की बजाय केवल छह अधिकारी ही जांच करेंगे।

शिकायत, जांच टीम और बदलाव क्यों?

इस मामले की शिकायत के बाद जांच टीम गठित हुई, जिससे उम्मीद जगी कि प्रशासन इस बार सख्ती दिखाएगा। लेकिन, डॉक्टर साहब के जुगाड़ के कारण जांच टीम में ही बदलाव कर दिया गया। जांच के जानकार सदस्यों को हटा दिया गया और डॉक्टर साहब के करीबी लोगों को शामिल कर लिया गया। सवाल यह उठता है कि जब जांच दल ही बदल दिया गया, तो जांच कितनी निष्पक्ष होगी?

जिम्मेदारों को जागना होगा

सरकारी तंत्र को सुधारने के लिए मंत्री जी हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ज़रूरत जिला स्तर के अधिकारियों को जागरूक होने की है। ताकि गरीब मरीजों को जिला अस्पताल में ही बेहतर उपचार मिल सके और निजी अस्पतालों में मरीजों का शोषण बंद हो।

दया निधि अस्पताल की जांच के लिए 7 सदस्यीय टीम गठित ,नियमों का उल्लंघन का आरोप

हाथोर समाचार लगातार….

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें