बिट्टू सिहं राजपूत , सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान संपन्न हो गया, और इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपनी नई सरकार चुन ली। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुमरिया में एक बार फिर मरावी परिवार ने जीत दर्ज की है।

डुमरिया पंचायत में 2010 से लगातार सरपंच पद की कमान एक ही परिवार के हाथों में रही है। पहली बार 2010 में वरूण मरावी सरपंच चुने गए थे। इसके बाद 2015 में उनकी पत्नी चंचला मरावी ने निर्विरोध जीत हासिल की। 2020 के चुनाव में भी चंचला मरावी ने सरपंच पद बरकरार रखा, और अब 2025 में ग्रामीणों ने फिर से वरूण मरावी को सरपंच पद के लिए चुन लिया है।
लगातार 15 वर्षों से गांव के लोगों का विश्वास मरावी दंपति पर कायम है। कहा जाता है कि इस परिवार की गांव में अच्छी पकड़ और व्यवहार के चलते जनता इन्हें बार-बार सरपंच पद के लिए चुनती है। इसके अलावा, गांव के विकास कार्यों में भी इनकी सक्रिय भागीदारी अहम मानी जाती है।
इस बार के चुनाव में वरूण मरावी ने कुल 418 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से हराया। उनकी जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक रूप से भी वरूण मरावी भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
अब देखना होगा कि वरूण मरावी अपनी नई पारी में गांव के विकास को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं।