राजधानी में चर्चित आपराधिक मामलों में नामजद तोमर बंधुओं के खिलाफ कोर्ट ने जारी की उद्घोषणा, 18 अगस्त तक हाजिर होने का अंतिम मौका

रायपुर। चर्चित आपराधिक मामलों में नामजद तोमर बंधुओं के खिलाफ एक बार फिर कोर्ट की सख्ती देखने को मिली है। पुलिस की ओर से पेश रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ उद्घोषणा (Proclamation) जारी कर दी है। कोर्ट ने आरोपियों को एक और अंतिम अवसर देते हुए 18 अगस्त 2025 तक स्वयं कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, कल यानी 15 जुलाई को आरोपियों के निवास पर उद्घोषणा आदेश का नोटिस चस्पा किया जाएगा, ताकि उन्हें विधिवत सूचित किया जा सके। यदि तय समय पर आरोपी न्यायालय में पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जैसे कुर्की और गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई पर पूरे शहर की नजर टिकी हुई है। पुलिस और न्यायालय दोनों ही इस मामले में गंभीर रुख अपनाए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें