तेज रफ्तार का कहर: दो जगह हादसा, दो मौतें – कई घायल,ओड़गी में बुलेरो पेड़ से टकराई, सूरजपुर में कार कच्चे मकान में समाई

हाथोर समाचार,सूरजपुर/ओड़गी। रविवार शाम सूरजपुर जिले में दो भीषण सड़क हादसों ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया। पहली घटना ओड़गी थाना क्षेत्र की है, जहां कुदरगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बुलेरो (UP 61 AA 6191) बांक के पास अनियंत्रित होकर एक महुआ पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और भीतर बैठे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के कुम्हिया निवासी सतीश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में कुल आठ श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि तीन को हल्की चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायलों का उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक कई के सिर, पैर और छाती में गहरी चोटें हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना गया है।

दूसरी घटना सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र की है, जहां धरतीपारा से खोपा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करंजी चौकी की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार में फंसे चालक को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान धरतीपारा निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

दोनों घटनाओं ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों को सामने ला दिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है और सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें