इंदौर की 56 दुकान पर नहीं होगा नये साल का जश्न ,22 जनवरी को होगा विषेश आयोजन ,जानिए वजह

इंदौर। दुनिया भर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जा रहा है ,लेकिन इस बार इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान फुड जोन में नए साल का सेलिब्रेशन नहीं होगा। व्यापारी संगठन ने फैसला लिया है की न्यू ईयर की बजाय 22 जनवरी को राम मंदिर स्थापना दिवस के मौके पर भव्य जश्न मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिनों तक सजावट की जाएगी और मंदिर स्थापना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राम मंदिर स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम

इंदौर का 56 दुकान बाजार उत्सव और सजावट के लिए जाना जाता है। यहां व्यापारी हर पर्व और खास मौके को बड़े उल्लास से मनाते हैं। इस बार सभी व्यापारियों ने मिलकर 22 जनवरी को राम मंदिर स्थापना दिवस को मनाने का निर्णय लिया है ।व्यापारी संगठन के मुताबिक उस दिन पूरे बाजार में विशेष विद्युत सजावट की जाएगी और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

22 जनवरी ऐतिहासिक दिन

व्यापारियों का मानना है कि 22 जनवरी पूरे देश के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का दिन है। इस दिन होने वाले आयोजन न केवल बाजार को ऐतिहासिक बनाएंगे ,बल्कि यहां आने वाले स्थानीय और विदेशी पर्यटकों को भी नई ऊर्जा देंगे।

56 दुकान की खासियत

इंदौर की 56 दुकान, एक प्रसिद्ध फूड जोन है, जो अपने अनोखे और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है ।यहां की खासियत है शुद्धता और मालवा की पारंपरिक कहानी की झलक दीपावली होली और अन्य विशेष अवसरों पर यहां सजावट उत्सव से आयोजित किए जाते हैं।
व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा “हमारे लिए 22 जनवरी बेहद महत्वपूर्ण दिन है । इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का शुभारंभ हुआ था और इसे बड़े स्तर पर मानना हमारा सौभाग्य है।

विशेष सजावट और आयोजन
22 जनवरी को 56 दुकान बाजार में विशेष विद्युत सजावट होगी ।धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कृत परिस्थितियों और उत्सव होंगे ।पर्यटकों के लिए खास अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व
इंदौर की 56 दुकान सिर्फ एक फुट जॉन नहीं बल्कि शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है। इस आयोजन के जरिए न केवल बाजार में रौनक बढ़ेगी बल्कि इंदौर की पहचान और मजबूत होगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें