रायपुर। संगठित हिन्दू समर्थ भारत एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन दिनांक – 13 जुलाई 2025 को किया गया जिसमे VHP प्रांत अध्यक्ष दीपक दुबे जी RBD प्रांत अध्यक्ष भीम साहू जी प्रांत मंत्री भुनेश्वर सेन जी महामंत्री कुंदन फेकर जी मंत्री अशोक दुल्हानी जी व जिला अध्यक्ष रवि हिन्दुस्तानी व अनेक वीर हिंदू योद्धा उपस्थित थे।


जिसमे सम्बोधित कर कहा कीलव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे इस्लामिक आतंकवाद से अब छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहा। यह बिमारी भारत सहित समूचे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है वहीं धर्मातरण रुपी अजगर भी विशेषकर छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से निगल जाने की ताक में बैठा है।

ऐसी स्थिति में सनातन समाज को देश, धर्म एवं संस्कृति रक्षा के लिए जागरुक होना अत्यंत आवश्यक है। इसी विषय को लेकर वीर हिन्दू परिषद व राष्ट्र बजरंग दल की एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन आयोजित की गई थी