छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कर दिया खुलासा

छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। रायपुर नगर निगम में प्रशासक ने आज से कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले महापौर पद के आरक्षण की प्रक्रिया को कल तक पूरा करने की योजना है। प्रशासक के कार्यभार संभालने के पहले राजनीतिक गलियारों में पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी चला।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निगम अधिनियम के अनुसार, निर्वाचित बॉडी का कार्यकाल पांच साल का होता है। कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक कार्य प्रशासक संभालेंगे। उन्होंने कहा, “नगर निगम में प्रशासकों की नियुक्ति अस्थायी है और चुनाव की प्रक्रिया तेजी से जारी है।”

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि महापौर पद के लिए आरक्षण का काम मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग को सूचना दी जाएगी, जो जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि निकाय और पंचायत चुनाव समय पर संपन्न होंगे।

प्रशासक की नियुक्ति के बाद कलेक्टर को नगर निगम के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि विकास कार्य प्रभावित न हो। इस बीच, विपक्ष ने इस नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और चुनाव प्रक्रिया में देरी पर सवाल उठाए हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें