भारत में सबसे महंगा घोड़ा किसके पास है? कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

आपने घोड़े तो कई सारे देखे होंगे. किसी की बारात हो या फिर कोई गोल्फ कॉर्स या फिर अस्तबल, घोड़े हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैंलेकिन क्या आप जानते हैं भारत में कुछ घोड़े ऐसे भी हैं जिनकी कीमत किसी महंगी लग्जरी फरारी कार से भी ज्यादा है. आज हमको बताएंगे कि भारत में सबसे महंगा घोड़ा किसके पास है.आपको बता दें कि देश में सबसे महंगे घोड़े के मालिक सुरजीत सिंह बरार हैं जो पंजाब में हैं. यह एक मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है.आपको बता दें कि देश में सबसे महंगे घोड़े के मालिक सुरजीत सिंह बरार हैं जो पंजाब में हैं. यह एक मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है.आपको बता दें कि भारत के सबसे महंगे घोड़े का नाम कालाकांटा है जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये आंकी गई है, और इसी घोड़े का पोता पिछले साल पुष्कर पशु मेले में बिकने आया था.कालाकांटा घोड़े की उम्र फिलहाल करीब 8 साल है, तो वहीं उसका पोता शिवनाद भी करीब सवा करोड़ रुपये कीमत का है जिसके मालिक पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से बंटी टंडन हैं.आपको बता दें कि ये घोड़े ब्रीडिंग के लिए या फिर हॉर्स शो के लिए तैयार किए जाते हैं. इन्हें अच्छी खुराक देनी होती है इसलिए ये महंगे होते हैं. एक अच्छी नस्ल के घोड़े पर कम से कम 50 से 1 लाख तक का खर्चा आता है.इसके अलावा और भी कई सारे घोड़े ऐसे हैं जिनकी कीमत लाखों करोड़ो में है. जिनमें से खुद शिवनाद है जो सवा करोड़ का है, इसके अलावा चांद नाम के घोड़े की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. इन घोड़ों के मालिकों का कहना है कि इन्हें पालने के लिए हर महीने एक लाख रुपये का खर्च आता है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें