इस जिले में सरेआम लड़की को लात-घूसों से पीटा, युवक की गुंडागर्दी

पेंड्रा। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते ऐसे कई भेड़िए पैदा हो रहे है, सरेआम महिलाओं को पीट रहे है, वीडियो देखकर हर कोई कहने लगा है कि कानून का डर रहा नहीं अब। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक निष्कासित कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पंकज तिवारी के भतीजे छोटू तिवारी का ये वीडियो है, जो दादागिरी बीच सड़क पर लड़की के साथ कर रहा है।

वायरल वीडियो के अनुसार लड़की को हाथ पैर से मारा और रोड में घसीटा बाल पकड़कर जमीन में गिराया और गाली-गलौज किया।

भेड़िया छोटू तिवारी की इस हरकत से लड़कियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना बुधवार की रात पेंड्रा नया बस स्टैंड की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151,294,506 और 323 लगाई है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। बता दें कि पीड़िता का नाम रिचा राय है। वह नया बस स्टैंड पेंड्रा की निवासी है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें