सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, उग्र भीड़ ने XUV 700 को किया आग के हवाले ,20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

हाथोर समाचार,सूरजपुर। गुरुवार रात करीब 9 बजे अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत जरही स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने XUV 700 (वाहन क्रमांक CG 15 EH 2400) को आग के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान एक ट्रैक्टर में पैरा लोड कर कोरंधा ले जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। किसान ट्रॉली उठाकर दोबारा पैरा लोड कर रहे थे, तभी नशे में धुत XUV 700 चालक ने तेज रफ्तार में पहले सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर पैरा लोड कर रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने XUV 700 वाहन में आग लगा दी, जो देर रात तक धू-धू कर जलता रहा। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर भटगांव पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भटगांव अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें