धान खरीदी अव्यवस्था के खिलाफ किसानों का विस्फोट ,छह दिन में समाधान नहीं तो बड़ा आंदोलन

हाथोर समाचार,सूरजपुर। प्रतापपुर तहसील प्रांगण शुक्रवार को किसानों की जोरदार आवाज़ से गूंज उठा, जब धान खरीदी केंद्रों में जारी अव्यवस्था के विरोध में हजारों किसान एक दिवसीय धरने पर बैठे। रकबा कटौती, ऑनलाइन टोकन की गड़बड़ी, सहकारी समितियों द्वारा जबरन बोरी पलटी और छल्ली करवाने जैसी समस्याओं ने किसानों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है। किसानों ने साफ चेतावनी दी कि यदि छह दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी।

धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शिव भजन मरावी ने किया। उनके साथ विद्यासागर सिंह, जगतलाल आयाम, नवीन जायसवाल, इम्तियाज़ जफ़र, त्रिभुवन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, हरि कुशवाहा, विजयनारायण कुशवाहा, सुमन प्रजापति, उमेश राजवाड़े, कमलेश राजवाड़े, बृजलाल, रामसुंदर मरकाम, जितेंद्र पैकरा और विफन रजक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मरावी का सरकार पर हमला

सभा को संबोधित करते हुए मरावी ने कहा कि वर्तमान सरकार की किसान-विरोधी नीतियों ने हालात बिगाड़ दिए हैं। धान रकबा कटौती और टोकन अव्यवस्था से किसान बेहाल हैं। समितियों में किसानों से जबरन बोरी पलटी और छल्ली करवाना प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
उन्होंने चेतावनी दी—“यदि छह दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो प्रतापपुर से सूरजपुर तक ऐसा आंदोलन शुरू होगा जिसे रोकना सरकार के लिए मुश्किल होगा।”

शशि सिंह के आने से बढ़ा उत्साह

धरने के दौरान नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री शशि सिंह भी किसानों के समर्थन में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उसके साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस हर मंच पर किसानों की आवाज मजबूती से उठाएगी।

कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

किसानों ने धरना स्थल से कलेक्टर सूरजपुर के नाम एसडीओ प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सभी केंद्रों पर हो रही जबरन बोरी पलटी और छल्ली प्रक्रिया को तत्काल बंद करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि समाधान नहीं मिलने पर आंदोलन और तेज होगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें